प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यपाल टंडन के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया। शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं टंडनजी के निधन से व्यथित हूं;

Update: 2018-08-15 00:22 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया। शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं टंडनजी के निधन से व्यथित हूं। हमने एक सम्मानित जनसेवक खो दिया है। समाज के लिए उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और शुभचिंतकों के साथ हैं।"

उन्होंने कहा कि बलरामजी दास टंडन ने पंजाब की प्रगति और शांति के लिए दशकों तक काम किया। उद्योग और श्रमिकों के कल्याण के लिए उनके लगाव तथा उनके प्रशासनिक अनुभवों ने राज्य का महत्व बढ़ाया। आपातकाल के विरोध का साहस दिखाने के लिए उनको हमेशा याद किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News