प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ व मिजोरम की जनता से की मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ और मिजोरम की जनता से विधान सभा चुनाव में आवश्‍यक रूप से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए वोटरों से लोकतंत्र के उत्सव का हिस्सा बनने का आग्रह किया है;

Update: 2023-11-07 10:08 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ और मिजोरम की जनता से विधान सभा चुनाव में आवश्‍यक रूप से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए वोटरों से लोकतंत्र के उत्सव का हिस्सा बनने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव का हिस्सा बनने की अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, " छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई! "

प्रधानमंत्री ने मिजोरम की जनता से रिकॉड संख्या में वोट करने की अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, " मैं मिजोरम के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें।"

आपको बता दें कि, मिजोरम में राज्य के विधान सभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं वहीं छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के तहत राज्य की 20 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है।

Full View

Tags:    

Similar News