प्रधानमंत्री ने नवरात्रि पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-24 19:47 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
श्री मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि नवरात्रि का त्योहार माँ दुर्गा की पूजा का अवसर है और शक्ति की साधना का पर्व है।
इसे शारदीय-नवरात्रि के रूप में जाना जाता है और यहीं से शरद-ऋतु का आरंभ होता है ।
उन्होंने कहा कि वह इस पावन-पर्व पर देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं देते हैं और माँ-शक्ति से प्रार्थना करते हैं कि देश के सामान्य-मानव के जीवन की आशा-आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए हमारा देश नयी ऊँचाइयों को प्राप्त करे तथा देश हर चुनौती का सामना करने में समर्थ हो।