4 घंटे के संक्षिप्त दौरे पर प्रधानमंत्री पहुंचे केरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चार घंटे के संक्षिप्त दौरे पर केरल पहुंचे। मोदी ने रायपुर से केरल के लिए उड़ान भरी थी;

Update: 2019-01-15 17:48 GMT

तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चार घंटे के संक्षिप्त दौरे पर केरल पहुंचे। मोदी ने रायपुर से केरल के लिए उड़ान भरी थी।

प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत राज्यपाल पी.सदाशिवम व मुख्यमंत्री पिनराई विजयन व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने किया।

हवाईअड्डे से प्रधानमंत्री कोल्लम के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए।

उन्हें कोल्लम बाईपास के उद्घाटन सहित तीन कार्यक्रमों में भाग लेना है। इसके साथ ही वह कोल्लम में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे। 

वह राज्य की राजधानी में स्वदेश दर्शन कार्यक्रम के तहत 90 करोड़ मूल्य की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

मोदी रात करीब 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News