पिछली केंद्र सरकार ने सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग किया : फडणवीस

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि केंद्र की पिछली सरकार ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग किया;

Update: 2022-12-19 22:27 GMT

नागपुर। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि केंद्र की पिछली सरकार ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग किया।

नागपुर में शीतकालीन सत्र के दौरान विधान भवन के बाहर श्री फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र की पिछली सरकारों ने सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया लेकिन अब मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का सही उपयोग करते हुए, भ्रष्टाचार पर मजबूती से नकेल कस रही हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसी व्यक्ति विशेष को ध्यान में रखकर महाराष्ट्र लोकायुक्त विधेयक नहीं ला रही है।

Full View

Tags:    

Similar News