ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेशंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेशंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो चुकी है;

Update: 2025-05-12 14:45 GMT

नई दिल्ली। 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेशंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार (12 मई, 2025) डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) स्तर पर बातचीत  की। भारत ने साफ कर दिया है कि अगली बार कोई भी आतंकी हमला युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और सजा इस बार से कई गुना ज्यादा होगी।

 

लाइव :-


DG एयर ऑपरेशन एके भारती-

1. ‘आतंकवादियों के खिलाफ हमारी लड़ाई’

‘2. PAK सेना ने आतंकवादियों का साथ दिया’

3. ‘हमारे एयर डिफेंस को भेदना नामुमकिन’

4. ‘PAK की चीनी मिसाइल को हमने मार गिराया’

5. ऑपरेशन सिंदूर: ‘PAK की PL15 मिसाइल को मार गिराया

राजीव घई DGMO बोले-

हमारा एयर डिफेन्स सिस्टम तैयार था

हमारा एयर डिफेन्स मल्टी लेयर था

आतंकवादियों पर सटीक हमले किये

एयर डिफेन्स ग्रिड नहीं भेद पाया पाकिस्तान

 

Full View

Tags:    

Similar News