प्रेस क्लब ने श्रद्धांजलि देकर पत्रकार की मां को भेंट की सहयोग राशि

प्रेस क्लब महासमुंद की बैठक में दिवंगत पत्रकार ललित तारक और गत दिनों पत्रकार पोषण कन्नौजे की मां, सालिकराम कन्नौजे की भाभी तीजबती कन्नौजे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्ध;

Update: 2017-10-23 16:13 GMT

महासमुंद। प्रेस क्लब महासमुंद की बैठक में शनिवार 21 अक्टूबर को दिवंगत पत्रकार ललित तारक और गत दिनों पत्रकार पोषण कन्नौजे की मां, सालिकराम कन्नौजे की भाभी तीजबती कन्नौजे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने ललित तारक की समर्पित पत्रकारिता और उनके साथ बिताए पलों और अनुभवों को साझा किया।

अध्यक्ष हेमंत राठौड़ ने तारक के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का उल्लेख करते हुए सभी से आर्थिक सहयोग की अपील की। पूर्व महासचिव आनंदराम साहू ने दिवंगत पत्रकार ललित तारक के मासूम बच्चों की शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेदारी प्रेस क्लब से उठाने की गुजारिश की। इस बीच सभी ने एक स्वर में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने पर सहमति जताते हुए आपस में तेरह हजार एक सौ पचास रूपए एकत्र कर दिवंगत पत्रकार के घर पहुंचकर उनकी माता को तत्कालिक सहायता राशि भेंट किया और पीड़ित परिवार के साथ प्रेस क्लब के हमेशा साथ होने की बात कही।

शोकसभा में अध्यक्ष हेमंत राठौड़, महासचिव भरत यादव, संरक्षकगण बाबूलाल साहू, सालिकराम कन्नौजे, आनंदराम साहू, उत्तरा विदानी, जसवंत पवार, केपी साहू, अजय पांडेय, देवीचंद राठी, संजय महंती, येतराम साहू, रवि विदानी, दिनेश पाटकर, संजय यादव, रत्नेश सोनी, प्रभात महंती, राकेश झाबक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News