महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश लोकतंत्र की हत्या : माकपा
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की कड़ी आलोचना की है और इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-12 17:23 GMT
नई दिल्ली । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की कड़ी आलोचना की है और इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है।
पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा है कि जब महाराष्ट्र के राज्यपाल ने राकांपा प्रमुख शरद पवार को आज रात 08:30 बजे तक का समय दिया था तो समय बीतने से पहले ही राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश क्यों कर दी गई।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड समेत सभी राज्यों में सरकार बनाने के लिए इसी तरह संघीय ढांचे के नियमों एवं परम्पराओं का उल्लंघन कर लोकतंत्र पर खुलेआम हमले करती रही है। महाराष्ट्र में भी उसने यही किया है।