राष्ट्रपति चुनाव : कांग्रेस के नाम चार रिकॉर्ड, जो कोई नहीं तोड़ पाया

यूँ तो हर बार राष्ट्रपति चुनाव में कोई न कोई रिकॉर्ड बनता ही है, लेकिन चार रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया और आगे भी संभावना नहीं है कि ये रिकॉर्ड टूटें;

Update: 2017-06-26 00:41 GMT

यूँ तो हर बार राष्ट्रपति चुनाव में कोई न कोई रिकॉर्ड बनता ही है, लेकिन चार रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया और आगे भी संभावना नहीं है कि ये रिकॉर्ड टूटें।

कांग्रेस के नाम चार महत्वपूर्ण रिकॉर्ड रहे हैं।

पहला रिकॉर्ड राष्ट्रपति चुनाव में सर्वाधिक 99 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करने का रिकॉर्ड। यह रिकॉर्ड कायम किया देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने। 1957 में उन्होंने चुनाव में उन्हें 99 प्रतिशत से अधिक मत मिले।

पहला मुस्लिम राष्ट्रपति देने का रिकॉर्ड

जाकिर हुसैन, भारत के प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति हैं।

1967 में हुये चुनाव में जाकिर हुसैन ने जीत हासिल की थी लेकिन उन्हें करीब 56 प्रतिशत ही मत मिले थे। इस चुनाव में 17 उम्मीदवार मैदान में थे तथा 838048 वोट पड़े थे। डॉ. जाकिर हुसैन 471244 मत हासिल किये थे जबकि विपक्ष के उम्मीदवार कोटा सुब्बाराव को 363971 मत मिले थे।    

पहला दलित राष्ट्रपति देने का रिकॉर्ड

देश को पहला दलित राष्ट्रपति देने का रिकॉर्ड भी कांग्रेस के नाम है।

दलित समुदाय से पहले राष्ट्रपति होने का रिकॉर्ड के आर नारायणन के नाम दर्ज है।  

के आर नारायणन 1997 में हुये चुनाव में राष्ट्रपति चुने गए थे। उन्हें 95 प्रतिशत मत मिले थे।

श्री नारायणन सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचने वाले दलित समुदाय के पहले नेता थे।

उनका कार्यकाल 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक रहा।

पहली महिला राष्ट्रपति देने का रिकॉर्ड

देश को पहली महिला राष्ट्रपति देने का रिकॉर्ड भी कांग्रेस की झोली में है। श्रीमती प्रतिभा पाटिल पहली महिला राष्ट्रपति होने के साथ-साथ अभी तक एकमात्र महिला राष्ट्रपति हैं।

Tags:    

Similar News