राष्ट्रपति रविवार से छत्तीसगढ़ के दौरे पर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार और सोमवार को छत्तीसगढ़ में रहेंगे। राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के पश्चात इस राज्य का उनका यह प्रथम दौरा होगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-04 22:11 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार और सोमवार को छत्तीसगढ़ में रहेंगे। राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के पश्चात इस राज्य का उनका यह प्रथम दौरा होगा। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति पांच नवंबर को रायपुर में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत शहीदी स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पण से करेंगे। बाद में इसी दिन वह नया रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में भाग लेंगे।
बयान के अनुसार, राष्ट्रपति छह नवंबर को गुरु घासीदास जैतखम जाएंगे और दिल्ली के लिए प्रस्थान से पहले गिरोधपुरी में सामुदायिक भवन के भूमि पूजन में भाग लेंगे।