महिलाओं ने पहले के मुकाबले ज्यादा मतदान किया : राष्ट्रपति कोविंद

संसद में गुरुवार को दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में सयुंक्त सत्र शुरु;

Update: 2019-06-20 11:29 GMT

नई दिल्ली । संसद में आज दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में सयुंक्त सत्र  शुरु । राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की 150 जयंती वर्ष में संसद के पहले सत्र को संबोधित करने पर हर्ष जताया और नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी ।

 उन्होंने कहा कि 61 करोड़ वोटरों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया और देश का मान बढ़ाया है। चुनाव में महिलाओं की भागीदारी भी पुरुषों के बराबर रही है । राष्ट्रपति ने लोकसभा के नए अध्यक्ष ओम बिड़ला को भी बधाई दी ।

 

राष्ट्रपति कोविंद संसद भवन पहुंच चुके हैं, यहां पीएम मोदी ने उनकी आगवानी की । पीएम मोदी के साथ संसद भवन के गेट पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद रहे । इसके बाद राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल पहुंचे 

 

   

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला संसद भवन की ओर रवाना हो चुका है।

                                    

राष्ट्रपति कोविंद अपने इस अभिभाषण में सरकार की भावी योजनाओं और उसके एजेंडे को देश के सामने रखते हैं । इसके अलावा राज्यसभा का सत्र भी आज से शुरु हो रहा है, जो 26 जुलाई तक चलेगा । 

लोकसभा में बुधवार को सांसदों ने सदन के स्पीकर के तौर पर कोटा के बीजेपी सांसद ओम बिरला को चुना।

 पहले स्पीकर के लिए संतोष गंगवार और मेनका गांधी का नाम सुर्खियों में था, हालांकि मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने कोटा से भाजपा सांसद ओम बिड़ला को स्पीकर पद के लिए नाम आगे करके चौंका दिया था ।

Full View

 

Tags:    

Similar News