संविधान निर्माता बाबा साहेब को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया नमन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर बुधवार को उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी

Update: 2021-04-14 11:41 GMT

नयी दिल्ली।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर बुधवार को उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करके कहा, “भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्‍पी, बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! डॉ आंबेडकर ने समतामूलक न्‍यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया।”

भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्‍पी, बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! डॉ आंबेडकर ने समतामूलक न्‍यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्‍प लें।

— President of India (@rashtrapatibhvn) April 14, 2021

उन्होंने लिखा, “ आइए, आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्‍प लें।”

Tags:    

Similar News