राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी ईद उल फितर की बधाई

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आपसी भाईचारे के त्योहार ईद उल फितर की देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है;

Update: 2021-05-14 11:32 GMT

नयी दिल्ली।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आपसी भाईचारे के त्योहार ईद उल फितर की देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

राष्ट्रपति कोविंद ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, “ सभी देशवासियों को ईद मुबारक। यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है।”

सभी देशवासियों को ईद मुबारक!

यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है।

आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का तथा समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।

— President of India (@rashtrapatibhvn) May 14, 2021

 

Eid Mubarak to all fellow citizens! This festival is an occasion to strengthen the spirit of fraternity & rededicate ourselves to the service of humanity. Let us resolve to deal with Covid-19 by following the guidelines and to work for the well-being of the society & the country.

— President of India (@rashtrapatibhvn) May 14, 2021

उन्होंने आगे कहा, “ आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का तथा समाज एवं देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।”
 

Tags:    

Similar News