ऋषि कपूर के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद ने जताया शोक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया;
नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
कोविंद ने ट्वीट करके कहा है, “ऋषि कपूर के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ है। उनके सदाबहार और प्रसन्नचित्त व्यक्तित्व तथा ऊर्जा के कारण यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि वह नहीं रहे।”
ऋषि कपूर के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ है। उनके सदाबहार और प्रसन्नचित्त व्यक्तित्व तथा ऊर्जा के कारण यह विश्वास करना मुश्किल है कि वे नहीं रहे। उनका निधन सिने जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।
उन्होंने आगे लिखा है, “उनका (श्री कपूर का) निधन सिने जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।”