सोमनाथ चटर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया शोक

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वाम नेता सोमनाथ चटर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है;

Update: 2018-08-13 10:41 GMT

नयी दिल्ली।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वाम नेता सोमनाथ चटर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति ने ट्वीट के जरिये अपने शोक संदेश में कहा है कि लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं दिग्गज नेता सोमनाथ चटर्जी के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। 

Sorry to hear of the passing of Shri Somnath Chatterjee, former Speaker of the Lok Sabha and a veteran parliamentarian who had a forceful presence in the House. A loss for public life in Bengal and India. My condolences to his family and innumerable well-wishers #PresidentKovind

— President of India (@rashtrapatibhvn) August 13, 2018


 

लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष तथा सदन में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाले वरिष्ठ सांसद श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। बंगाल और पूरे भारत ने एक संवेदनशील लोक सेवक खो दिया है। उनके परिवार और अनगिनत चाहने वालों के प्रति मेरी शोक- संवेदनाएं – राष्ट्रपति कोविन्द

— President of India (@rashtrapatibhvn) August 13, 2018


 

उन्होंने कहा कि सदन में अपनी सशक्त छाप छोड़ने वाले श्री चटर्जी का निधन न केवल पश्चिम बंगाल, बल्कि पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

उन्होंने लिखा है, 'दिवंगत नेता के परिजनों एवं उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।'

Full View

Tags:    

Similar News