ईरानी संसद के अध्यक्ष दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे

ईरानी संसद के अध्यक्ष अली लारिजानी ने आज कहा कि वह इस पद एक एक दशक से अधिक समय से हैं और दोबारा चुनाव नहीं लडेंगे;

Update: 2019-12-01 17:53 GMT

तेहरान । ईरानी संसद के अध्यक्ष अली लारिजानी ने आज कहा कि वह इस पद एक एक दशक से अधिक समय से हैं और दोबारा चुनाव नहीं लडेंगे।

 लारिजानी ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में कहा“ मैंने इस पद पर नहीं बने रहने का निर्णय लिया है और चुनावी प्रकिया पर हिस्सा नहीं लूंगा। यह काेई अचानक लिया गया फैसला नहीं है । यह फैसला काफी साेच समझकर लिया गया है।”

वह इस पद पर 2008 में पहली बार चुने गए थे और 21 फरवरी 2020 को नया संसदीय मतदान होना है। रविवार से अगले हफ्ते तक काेई भी उम्मीदवार अपना पर्चा भर सकता है।

Full View

 

Tags:    

Similar News