अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अमेरिकी सदन की अध्यक्ष से मिले
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अमेरिकी सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी और रक्षा सचिव मार्क एस्पर से मुलाकात की;
काबुल । अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अमेरिकी सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी और रक्षा सचिव मार्क एस्पर से मुलाकात की। यह जानकारी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार को दी। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पेलोसी और एस्पर दोनों रविवार को अलग-अलग काबुल पहुंचे।
राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, गनी ने एक बयान में कहा, "हम अफगानिस्तान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में, विशेषकर सुरक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच संबंधों के विस्तार के लिए अमेरिका का समर्थन चाहते हैं।"
इस दौरान दोनों पक्षों ने तालिबान के साथ शांति प्रक्रिया पर भी चर्चा की।
बयान के अनुसार, गनी ने एस्पर के साथ अफगानिस्तान और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति, प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, आतंकवाद पर प्रहार करने और तालिबान के साथ शांति सहित कई विषयों पर चर्चा की।
एस्पर ने अफगान सुरक्षा बलों के लिए अमेरिका के समर्थन की प्रभावशीलता पर बल दिया।
पेलोसी के कार्यालय के अनुसार, डेमोक्रेट नेता रिपब्लिकन नेताओं सहित एक दर्जन सांसदों के साथ अफगानिस्तान पहुंची, जिन्होंने नौ अक्टूबर को तुर्की के आक्रामक हमले के बाद सीरिया की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए शनिवार को जॉर्डन की यात्रा की थी।
बताया गया कि इस प्रतिनिधिमंडल ने एस्पर के साथ भी मुलाकात की।