राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए चार नए सदस्यों को किया मनोनीत
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने चार लोगों को राज्यसभा का नया सदस्य मनोनीत किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-14 14:24 GMT
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने चार लोगों को राज्यसभा का नया सदस्य मनोनीत किया है।
एक सरकारी विज्ञप्ति में आज यहां बताया गया कि संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में चार लोगों को मनोनीत किया है जिनमें उत्तर प्रदेश के दलित नेता राम शकल, जाने माने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक राकेश सिन्हा, प्रख्यात प्रस्तरशिल्पी रघुनाथ मोहपात्रा और सुप्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह शामिल हैं।
राष्ट्रपति को संविधान में अनुच्छेद 80(1)(ए) सहपठित अनुच्छेद 80(3) के तहत 12 सदस्यों को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत करने का अधिकार है। इस समय आठ मनोनीत सदस्य हैं और चार स्थान रिक्त हैं। इन चारों की नियुक्तियों से सभी रिक्तियां पूरी हो गयी हैं।