आज ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट’ के समापन सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट’ के समापन सत्र को आज शाम साढ़े चार बजे संबोधित करेंगे;

Update: 2018-02-22 13:11 GMT

लखनऊ।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट’ के समापन सत्र को आज शाम साढ़े चार बजे संबोधित करेंगे।

#PresidentKovind will visit Lucknow (Uttar Pradesh) tomorrow (February 22, 2018) to grace and address the concluding session of UP Investors Summit 2018

— President of India (@rashtrapatibhvn) February 21, 2018


 

कोविंद दिल्ली से विशेष विमान द्वारा तीन बजकर 40 मिनट पर अमौसी हवाई अड्डे पर उतरेंगे। हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा करेंगे।

कोविंद चार बजकर 20 मिनट पर इंदिरा गॉधी प्रतिष्ठान जायेंगे। राष्ट्रपति लखनऊ में करीब ढाई घंटे तक रहेंगे। इंवेस्टर्स समिट के समापन सत्र को संबोधित करने के बाद राष्ट्रपति सायं 5.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे। वहां से सायं 6.10 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News