राष्ट्रपति कोविंद दो दिवसीय यात्रा पर हैदराबाद आएंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार अगस्त को दो दिवसीय यात्रा पर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद आएंगे;

Update: 2018-07-24 00:35 GMT

हैदराबाद। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार अगस्त को दो दिवसीय यात्रा पर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद आएंगे। श्री कोविंद विशेष विमान से बेगमपेट हवाई अड्डा आएंगे जहां से वह सड़क मार्ग से राजभवन पहुंचेगे। राष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान राजभवन में ठहरेंगे। 

वह पांच अगस्त को रंगारेड्डी जिले के खांडी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सातवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। उसी दिन वह बाेलारुम में 'राष्ट्रपति निलयम' में पौधा रोपण भी करेंगे। राष्ट्रपति दक्षिण के प्रवास के दौरान 
'राष्ट्रपति निलयम' में ठहरते हैं।

तेलंगाना के मुख्य सचिव एस के जोशी ने सोमवार को प्रशासन और रक्षा अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति की यात्रा के प्रबंध की समीक्षा की।

Full View

Tags:    

Similar News