राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मुबारक मौके मिलाद-उन-नबी की बधाई दी;

Update: 2018-11-21 12:14 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मुबारक मौके मिलाद-उन-नबी की बधाई दी। 

आस्ट्रेलिया के चार दिवसीय दौरे पर गए राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "साथी देशवासियों खासकर भारत और विदेश में बसे हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई।"

पैगम्‍बर के जन्‍म-दिवस, मिलाद-उन-नबी के मुबारक अवसर पर सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेश में हमारे मुस्‍लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं - राष्‍ट्रपति कोविन्‍द

— President of India (@rashtrapatibhvn) November 21, 2018


 

मोदी ने कहा, "हम आदरणीय पैगंबर मोहम्मद की महान शिक्षाओं को याद करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि चारों ओर सद्भाव, भाईचारा और शांति हो।"

Greetings on Milad-Un-Nabi. We remember the noble teachings of the venerable Prophet Muhammad (Peace be upon him) and pray that there is harmony, brotherhood and peace all around.

— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News