राष्ट्रपति कोविंद ने डा. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर श्रद्धांजलि दी
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को महान समाजवादी नेता डा. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी;
नयी दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को महान समाजवादी नेता डा. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने इस अवसर पर ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, “डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। डॉ. लोहिया ने एक न्यायपूर्ण, निष्पक्ष और समता-मूलक समाज की स्थापना के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया। जन-कल्याण के प्रति संवेदनशील शासन के लिए वे अभी भी प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं।”
Greetings to Prof Govind Swarup on his 90th birthday. A pioneering radio astronomer, he has made fundamental discoveries and created two of the world's largest radio telescopes in India. The young boy from Thakurdwara, Uttar Pradesh, has re-shaped astrophysics #PresidentKovind pic.twitter.com/KkkBUwgJJA