राष्ट्रपति कोविंद ने नवरात्रि समेत विभिन्न पर्वों की दी बधाई

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज देशवासियों को चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की बधाई देते हुये कोरोना वायरस (कोविड-19) के निर्देशों का पालन करने की अपील की;

Update: 2020-03-25 11:13 GMT

नयी दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज देशवासियों को चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की बधाई देते हुये कोरोना वायरस (कोविड-19) के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

कोविंद ने ट्वीट कर कहा,“चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह और साजिबु चेरोबा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। मेरी कामना है कि ये त्यौहार सबके जीवन में स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि का संचार करें।

चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह और साजिबु चेरोबा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई।

मेरी कामना है कि ये त्यौहार सबके जीवन में स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि का संचार करें।

साथ ही, सभी देशवासी COVID-19 का मुकाबला करने में निर्देशों का पालन करें।

— President of India (@rashtrapatibhvn) March 25, 2020

साथ ही, सभी देशवासी कोविड-19 का मुकाबला करने में निर्देशों का पालन करें।”

Full View

Tags:    

Similar News