फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर राष्ट्रपति कोविंद ने आलिया-रणबीर से की मुलाकात
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुल्गारिया के सोफिया में आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से मुलाकात की;
मुंबई। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुल्गारिया के सोफिया में आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से मुलाकात की। भारतीय राष्ट्रपति के अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर बुल्गारियाई राष्ट्रपति रुमेन राडेव और कोविंद के साथ दोनों कलाकारों की तस्वीरें हैं।
#PresidentKovind and President Radev dropped in at the studio in Sofia where the Hindi film Brahmastra is being made. The Presidents met the Indo-Bulgarian crew and chatted about cinema as a business and cultural link between the two countries pic.twitter.com/8ApZq1gEJA
तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है, "राष्ट्रपति कोविंद और राष्ट्रपति राडेव सोफिया के स्टूडियो में आए जहां हिंदी फिल्म ब्रह्मास्त्र' बनाई जा रही है। उन्होंने फिल्म की भारत-बुल्गेरियाई टीम से मुलाकात की और इस दौरान दोनों देशों के बीच सिनेमा के जरिए व्यवसाय और सांस्कृतिक जुड़ाव पर भी बातचीत हुई।"
'ब्रह्मास्त्र' वर्ष 2019 के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी।
फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी हैं। यह पहली बार होगा जब अमिताभ, आलिया और रणबीर एक साथ काम करेंगे।
फिल्म के निर्देशक 'वेक अप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अयान मुखर्जी हैं।