राष्ट्रपति ने मूर्तिकार राम सुतार और नृत्य के गुरु राजकुमार को टैगोर अवार्ड से किया सम्मानित

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज यहां गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार राम सुतार और मणिपुरी नृत्य के गुरु राजकुमार सिंघनजीत सिंह को टैगोर अवार्ड से सम्मानित किया;

Update: 2019-02-18 13:06 GMT

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज यहां गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा बनाने वाले पद्मभूषण से सम्मानित वयोवृद्ध मूर्तिकार राम सुतार और मणिपुरी नृत्य के गुरु राजकुमार सिंघनजीत सिंह को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए टैगोर अवार्ड से सम्मानित किया।

कोविंद ने प्रवासी भारतीय केंद्र के सभागार में इन दोनों कलाकारों को यह सम्मान प्रदान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में श्री कोविंद ने इन कलाकारों को सम्मान में एक-एक करोड़ रुपये, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किये।

महाराष्ट्र के धुले जिले में जन्मे राम सुतार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेहरू मौलाना आज़ाद और जगजीवन राम की प्रतिमा का निर्माण किया है। वह पिछले दिनों सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने के कारण सुर्खियों में थे।

Full View

Tags:    

Similar News