राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लता को दी जन्मदिन की बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन पर आज बधाई दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-28 19:23 GMT
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन पर आज बधाई दी।
राष्ट्रपति ने लता को भेजे अपने बधाई संदेश में कहा है, “भारत की कोकिला लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई। ईश्वर से कामना है कि आपकी आवाज देश की रूह और तराना बनी रहे।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “लता दीदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। करोड़ों भारतीय उनकी सुरीली आवाज के दीवाने हैं। मैं उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”
सुश्री मंगेशकर ने बधाई के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उन्होंने श्री कोविंद के बधाई संदेश पर कहा, “आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।” बॉलीवुड के भी कई कलाकारों ने लता दीदी को जन्मदिन की बधाई है।