सुखोई लड़ाकू विमानों को ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस करने की तैयारी

वायुसेना की बड़ी ताकत माने जाने वाले सुखोई लड़ाकू विमानों को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों से लैस करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।;

Update: 2017-12-17 16:17 GMT

नयी दिल्ली। वायुसेना की बड़ी ताकत माने जाने वाले सुखोई लड़ाकू विमानों को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों से लैस करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।

रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस योजना के तहत 40 सुखोई लड़ाकू विमानों में तकनीकि और संरचनात्मक बदलाव का काम शुरू किया गया हेै ताकि उनमें ब्रह्मोस मिसाइलों को अासानी से फिट किया जा सके और उनकी मारक क्षमता बढ़ाई जा सके। दुनिया की सबसे तेज रफ्तार सुपरसोनिक मिसाइल के आकाश से जमीन पर मार करने वाले संस्करण का सुखोई-30 लड़ाकू विमान से 22 नवंबर को सफल परीक्षण किया जा चुका है।

भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम वाली ब्रह्मोस मिसाइल का भार ढाई टन है और यह ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना तेज, मैक 2.8 की गति से चलती है। इसकी मारक क्षमता 250 किलोमीटर है। 

सूत्रों के अनुसार, सुखोई को ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस करने की समय सीमा तय की जा चुकी है। यह काम संभवत: 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। सुखोई को ब्रह्मोस ले जाने लायक बनाने का काम सरकारी हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड को दिया गया है। 
 

Tags:    

Similar News