भाजपा सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी, कमलनाथ ने बताई यह वजह

विधायक दल की बैठक में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ, मध्य प्रदेश के प्रभारी महामंत्री जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह सहित वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के विधायक शामिल हुए

Update: 2022-12-19 04:04 GMT
- गजेन्द्र इंगले

भोपाल: मध्यप्रदेश में आज सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया। 

विधायक दल की बैठक में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ, मध्य प्रदेश के प्रभारी महामंत्री जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह सहित वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के विधायक शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है और यह जनता के बीच विश्वास खो चुकी है। कॉन्ग्रेस विधायक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे।
 
मध्य प्रदेश के प्रभारी महामंत्री जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि हमारे विधायकों की यह जिम्मेदारी है कि वह पुरजोर ढंग से जनता के मुद्दे विधानसभा में उठाएं। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शिवराज सरकार के खिलाफ विस्तृत आरोप पत्र तैयार कर लिया है।
 
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान इस आरोप पत्र के माध्यम से कांग्रेस पार्टी भाजपा को जन विरोधी नीतियों पर घेरेगी।

Full View

Tags:    

Similar News