सीडीआर रैकेट मामले में बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ की तैयारी

महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस की अपराध शाखा कॉल डिटेल्स रिकाॅर्ड(सीडीआर)रैकेट मामले में बॉलीवुड हस्तियों की भूमिका का पता लगाने के लिए पूछताछ की तैयारी कर रही है।;

Update: 2018-02-25 18:44 GMT

ठाणे।  महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस की अपराध शाखा कॉल डिटेल्स रिकाॅर्ड(सीडीआर)रैकेट मामले में बॉलीवुड हस्तियों की भूमिका का पता लगाने के लिए पूछताछ की तैयारी कर रही है।

अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने कल रात संवाददाताओं से कहा '' जरूरत के हिसाब से उन हस्तियों को बुलाया जाएगा जिनके नाम इस घोटाले की हाल में हुई जांच के दौरान सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 12 लोगों में शामिल पहली महिला जासूस रजनी पंडित को गिरफ्तार किया जा चुका है।
''
उन्होंने कहा कि जिन हस्तियों से पूछताछ करनी है उनका नाम विशेष कारणों से उजागर नहीं किया गया क्योंकि इससे मामले की जांच पर विपरीत असर पड़ सकता है।

 

Tags:    

Similar News