महाराष्ट्र में बच्चों काे पहली कक्षा से ही सैन्य प्रशिक्षण देने की तैयारी

महाराष्ट्र में पहली कक्षा से ही विद्यार्थियों के लिए बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण शुरू करने की तैयारी है। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने मंगलवार को यह घोषणा की;

Update: 2025-06-03 13:36 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में पहली कक्षा से ही विद्यार्थियों के लिए बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण शुरू करने की तैयारी है। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने मंगलवार को यह घोषणा की।

भुसे के अनुसार इस पहल का उद्देश्य युवा विद्यार्थियों में देशभक्ति, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस की संस्कृति विकसित करना है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिक इस बाबत खेल शिक्षकों, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) और स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों के साथ मिलकर बच्चों को प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

उन्होंने कहा, “ इस फैसले का उद्देश्य बच्चों में देश के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना और नियमित व्यायाम और अनुशासन की आदतें डालना है, जिससे छात्रों को जीवन भर लाभ होगा।”

गौरतलब है इस आशय के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। इसका प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए राज्य में मौजूदा स्कूली खेल एवं युवा संगठनों के अलावा लगभग 2.5 लाख पूर्व सैनिकों को शामिल करने की योजना है।

Full View

Tags:    

Similar News