महाशिवरात्रि मेला की तैयारियां शुरू, चाक चैबंद होगी सुरक्षा
क्षेत्र के गांव भाईपुर ब्रह्म्नान स्थित नानकेश्वर शिव मंदिर पर लगने वाले शिवरात्रि मेला की तैयारियां शुरू हो गई हैं;
रबूपुरा। क्षेत्र के गांव भाईपुर ब्रह्म्नान स्थित नानकेश्वर शिव मंदिर पर लगने वाले शिवरात्रि मेला की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण कर कमेटी के साथ बैठक की व अधिनिस्तो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कमैटी अध्यक्ष राजेश प्रधान ने बताया कि मेला 15 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलेगा। दूर दराज से हजारों शिवभक्त व कावड़िया जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। मेला में सर्कस, रागनी, समेत धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
हालांकि किसी कारण बस इस बार कुश्ती दंगल नहीं ही सकेगा। उधर एसडीएम जेवर अभय सिंह, एसीपी रुद्र प्रताप सिंह ने मेला कमैटी व गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर मेला के सम्बंध में जानकारी ली और मेला को सफल बनाने की अपील के साथ ही चेतावनी दी कि मेला के दौरान किसी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रहेगी एवं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति कोई अभद्रता करता है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल व पीएसी बल तैनात किया गया है। मेला में आने वाले सभी मार्गाे पर पुलिस गश्त जारी रहेगी। इस दौरान रामकिशन मुखिया, चिम्मन सिंह, मुकेश शर्मा, अशोक सिंह, राजन आदि मौजूद रहे।