उज्जैन में कल से शुरू होने वाले कालिदास समारोह की तैयारियां अंतिम चरण पर
मध्यप्रदेश के उज्जैन में कल से शुरु होने वाले अखिल भारतीय कालिदास समारोह की तैयारियां अंतिम चरण पर है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-07 15:27 GMT
उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन में कल से शुरु होने वाले अखिल भारतीय कालिदास समारोह की तैयारियां अंतिम चरण पर है। समारोह के शुभारंभ के पूर्व जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम का जायजा लेने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार संभागायुक्त अजीत कुमार एवं कलेक्टर शशांक मिश्र ने 8 से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाले कालिदास समारोह की तैयारियों का कल जायजा लेने कालिदास अकादमी पहुंचे। उन्होंने मौके पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के लिये बनाये जा रहे पंडाल एवं मंच का अवलोकन किया। बताया गया कि आज रात्रि तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायेगी।