नवरात्रि को लेकर यातायात पुलिस की तैयारी युद्धस्तर पर

 पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) एमएस चंद्रा ने आगामी चैत्र नवरात्रि डोंगरगढ़ मेला यातायात व्यवस्था हेतु;

Update: 2018-03-16 16:19 GMT

राजनांदगांव।  पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) एमएस चंद्रा ने आगामी चैत्र नवरात्रि डोंगरगढ़ मेला यातायात व्यवस्था हेतु प्रति वर्ष की भांति इस समय भी 18 से 25 मार्च 2018 तक भव्य मेला आयोजित हो रहा है। 

जिसमें अंजोरा बायपास से डोंगरगढ़ तक लगभग 60 किमी0 तक पदयात्रियों के सुगम यातायात व्यवस्था के लिए अंजोरा बाईपास से रामदरबार तक, रामदरबार से तुमड़ीबोड़ तक, तुमड़ीबोड़ से डोंगरगढ़ एवं तुमड़ीबोड़ से चिचोला तक हाईवे में वाहनों की गति को कम करने के लिए स्पीड रम्बलर ब्रेकर, बैरिकेटिंग, स्टापर, फ्लैक्स एवं ड्रमों का जिग-जैग रोड़ पर लगाया जा रहा है।

इसी प्रकार तुमड़ीबोड़ से डोंगरगढ़ तक एवं खैंरागढ़ मार्ग पर रोड़ के किनारे लगे पेड़ों पर रात्रि में वाहन चालकों को आसानी से मार्ग को संकेत करने हेतु पेड़ों पर रेट्रोरेडियम टिकली लगवाया जा रहा है और यातायात शाखा में बैरिकेंट, रोड़ स्टापरों पर रेडियम लगवाकर नवरात्रि के पूर्व मार्ग व्यवस्था की तैयारी किया जा रहा है, जिससे नवरात्रि पर्व के दौरान डोंगरगढ़ स्थित माँ बम्लेश्वरी मंदिर के दर्शन हेतु प्रदेश व प्रदेश के बाहर से लाखों श्रद्धालु पैदल व साधनों से दर्शन हेतु पहुंचने वालों को सुविधा मिल सकें।

Full View

Tags:    

Similar News