घण्टाघर सब्जी मंडी से हटेगा अतिक्रमण, नगर निगम ने की तैयारी

इसी सप्ताह घंटाघर सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाए जाने की संभावना है;

Update: 2018-03-27 15:42 GMT

गाजियाबाद। इसी सप्ताह घंटाघर सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाए जाने की संभावना है। नगर निगम ने इस कार्रवाई के लिए प्रशासन से पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती करने की मांग की है। संभावना है कि 28 मार्च को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। बता दें कि घंटाघर सब्जी मंडी में बड़े स्तर पर अतिक्रमण किया गया है। यहां नगर निगम प्रशासन ने सब्जी व्यापारियों को कभी ठीये दिए थे। 

इन ठीकानों पर कभी सब्जी रखकर बेची जाती थी। अब मंडी का स्वरूप ही बदल गया है। काफी लोगों ने ठीए बेच दिए। इन ठीयों पर अब लोगों ने पक्की दुकान बना ली है। इन पक्की दुकानों के आगे अब सब्जी के ठीए लगते हैं। 

जिसके चलते नगर निगम अब इन अवैध दुकानों पर कार्रवाई करने जा रहा है। निगम प्रशासन का कहना है कि सब्जी के ठीए सड़क पर लगते हैं, जिससे यहां लोगों को निकलने में परेशानी होती है। निगम अब नाले से आगे बने ठिए भी हटाने की तैयारी में है।

सिटी जोन के प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि इसी सप्ताह घंटाघर सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। नगर निगम इस करवाई से अभी तक डासना गेट, तुराबनगर, घण्टाघर, किराना मंडी के लोग अभी तक नाराज है और दो दिन से नगर निगम की इस करवाई के खिलाफ धरने पर बैठे है लेकीन प्रसासन ओर नगर निगम इस बार हाइकोर्ट का हवाला देते हुए सिटी को बिल्कुल अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत क्लीन करना चाहती है।

Full View

Tags:    

Similar News