एयरलाइन पर भी विमानों की ट्रैकिंग की जिम्मेदारी डालने की तैयारी

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) विमानों के वाणिज्यिक परिचालन के लिए नियमों में बदलाव कर पूरे रास्ते विमानों की ट्रैकिंग की जिम्मेदारी एयरलाइन पर भी डालने की तैयारी कर रहा है;

Update: 2018-07-29 11:16 GMT

नयी दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) विमानों के वाणिज्यिक परिचालन के लिए नियमों में बदलाव कर पूरे रास्ते विमानों की ट्रैकिंग की जिम्मेदारी एयरलाइन पर भी डालने की तैयारी कर रहा है। 

यह प्रणाली एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) तथा अन्य मौजूदा माध्यमों से विमानों की स्थिति जानने की व्यवस्था के अलावा होगी। 

डीजीसीए ने निमयों का जो प्रारूप संबद्ध पक्षों की प्रतिक्रिया के लिए सार्वजनिक किया है उसके अनुसार, हर ऑपरेटर को अपने विमानों पर ऐसी प्रणाली लगानी होगी जिसकी मदद से उड़ान भरने से लेकर उतरने तक उसे पूरी तरह ट्रैक करना संभव हो। 

उड़ान भरने के लिए यदि किसी विमान का अधिकतम प्रमाणित वजन 27 टन से और सीटों की संख्या 19 से ज्यादा है या विमान किसी ऐसे क्षेत्र में उड़ान भर रहा है जहाँ रास्ते में एटीसी 15 मिनट से ज्यादा के अंतराल पर विमान की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करते हैं तो उन परिस्थितियों में विमान सेवा कंपनी द्वारा लगायी गयी ट्रैकिंग प्रणाली की मदद से हर 15 मिनट में ऑटोमेटेड रिपोर्टिंग जरूरी करने का प्रस्ताव है। 

Full View

Tags:    

Similar News