गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों काे लगाए गए टीके

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित स्टेट टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई;

Update: 2017-11-27 22:23 GMT

जयपुर। राजस्थान के चयनित ग्यारह जिलों एवं जयपुर प्रथम एवं द्वितीय के शहरी क्षेत्रों में संचालित किए जा रहे सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत इस महीने में अब तक दो वर्ष तक के सत्रह हजार से अधिक बच्चों एवं साढ़े पांच हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीके लगाए गए। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित स्टेट टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि इस दौरान तीन हजार 214 टीकाकरण सत्र आयोजित कर दो वर्ष तक के 17 हजार 344 बच्चों एवं तीन हजार 511 गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीके लगाए गए।

श्रीमती गुप्ता ने बताया कि अलवर, बाड़मेर, बीकानेर, धौलपुर, जालौर, जोधपुर, करौली, पाली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, उदयपुर के साथ जयपुर प्रथम एवं द्वितीय के शहरी क्षेत्रों में यह अभियान संचालित है। आगामी दिसम्बर एवं जनवरी में प्रथम सात तारीख से आगामी सात दिन तक यह अभियान संचालित किया जाएगा।

उन्होंने जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वयंसेवी संस्था रोटरी एवं एआईएच का सहयोग लेकर टीकाकरण नहीं कराने वाले परिवारों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कम उपलब्धि वाले अलवर, जयपुर द्वितीय, जालौर एवं पाली को विशेष गंभीरता बरतकर टीकाकरण कार्ययोजना के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए। 

Full View

Tags:    

Similar News