प्रयागराज पुलिस ने किए 3 इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने शाहगंज और कर्नलगंज क्षेत्र से रविवार को 25-25 हजार रुपये के तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया;
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने शाहगंज और कर्नलगंज क्षेत्र से रविवार को 25-25 हजार रुपये के तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाहगंज पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर लीडर रोड़ के पास से घेराबंदी कर स्कूटी सवार इनामी अपराधी शाहरूख उर्फ शेरा और सारिम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गये हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है और प्रयागराज के रही रहने वाले हैं। इनके विरूद्व जिले के विभिन्न थानों पर लूट, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट, विस्फोटक एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 15 अभियोग पंजीकृत है। इनकी गिरफ्तारी 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित है।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा कर्नलगंज पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर प्रयागराज स्टेशन के पास से घेराबंदी कर 25 हजार रुपये के वांछित अपराधी अमित पाठक को गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश कर्नलगंज थाने पर पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 का इनाम घोषित था। यह बदमाश फैजाबाद जिले के महाराजगंज इलाके ककरहा चाचीखुर्द का रहने वाला है।
गिरफ्तार तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।