लोकसभा उपचुनाव में शराब पीकर चुनावी ड्यूटी करने वाला प्रवीण यादव गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर जिले में कल होने वाले लोकसभा उपचुनाव में चुनावी ड्यूटी के दौरान शराब पीकर पहुंचे एक कर्मचारी को पुलिस ने धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है।;

Update: 2018-01-28 11:35 GMT

अलवर।  राजस्थान के अलवर जिले में कल होने वाले लोकसभा उपचुनाव में चुनावी ड्यूटी के दौरान शराब पीकर पहुंचे एक कर्मचारी को पुलिस ने धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि शिक्षक प्रवीण यादव शराब पीकर चुनाव ड्यूटी करने पहुंचा था जहां पीआरओ ने उसकी शिकायत उपजिला निर्वाचन अधिकारी को दी। इसके बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश गढवाल के निर्देश पर आरोपी को पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने धारा 151 में उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक प्रवीण यादव की मुण्डावर में पोलिंग बूथ संख्या 146 पर ड्यूटी लगी थी।

 

Tags:    

Similar News