प्रवीण तोगड़िया ने एनकाउंटर को बताया गायब होने की वजह
प्रवीण तोगड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने गायब होने के बारे में बताया और साथ ही रोते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार मेरे एनकाउंटर की साजिश रच रही है। ;
नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने गायब होने के बारे में बताया और साथ ही रोते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार मेरे एनकाउंटर की साजिश रच रही है। मैं हिंदुओं की आवाज उठा रहा हूं और उनकी एकता के लिए काम कर रहा हूं इसलिए मेरी आवाज दबाने की कोशिश हो रही हैं और मैं किसी से डर नहीं रहा हूं, लेकिन मुझे डराने की कोशिश हो रही है।
कछ समय से मेरी आवाज दबाने का प्रयास होता रहा। मैं हिंदू एकता के लिए काम करता हूं। राम मन्दिर, गौ हत्या कानून बनाओ और कश्मीर मैं हिंदुओं के लिये आवाज उठाता हूं, लेकिन खुफिया एजेंसियां पुराने केसों से लोगों को डरा रही है और मेरी विरुद्ध क़ानून भंग के केस लगाए गए हैं। मकर संक्रांति के दिन राजस्थान पुलिस का काफिला मुझे गिरफ्तार करने के लिए आया था, यह हिंदुओं की आवाज दबाने की कोशिश है।
मैंने 10 हजार डॉक्टरों को तैयार किया, लेकिन सेंट्रल आईबी ने उन्हें भी डराने की कोशिश की। कल मैं मुंबई में भैयाजी जोशी के साथ कार्यक्रम कर रहा था, मैंने पुलिस को ढाई बजे आने को कहा पर सुबह पूजा कर रहा था तभी एक व्यक्ति आया और उसने मेरे एनकाउंटर होने की बात कही।
I am being targeted for a decade old case, there is an attempt to suppress my voice. Rajasthan Police team came to arrest me. Someone told me plan was being made to kill me in an encounter:Pravin Togadia pic.twitter.com/omxUdvS6B9
डॉक्टर कह रहे है कि लंबे समय से बेहोशी के कारण पल्स अनियमित है। जब डॉक्टर अनुमति देंगे तब मैं जयपुर जाकर न्यायालय के सामने आत्मसमपर्ण करूंगा।
मेरी गुजरात और राजस्थान पुलिस से कोई शिकायत नहीं है और गुजरात पुलिस से सिर्फ यह पूछना चाहता हूं कि वह मेरे रूम का सर्च वारंट क्यों करने जा रहे थे, क्या मैं क्रिमिनल हूं?