गोरखपुर सीट से सपा ने प्रवीण कुमार को बनाया प्रत्याशी

गोरखपुर संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिये समाजवादी पार्टी (सपा) ने इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है;

Update: 2018-02-19 01:30 GMT

लखनऊ। गोरखपुर संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिये समाजवादी पार्टी (सपा) ने इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है।

सपा सूत्रों ने आज यहां बताया कि गोरखपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिये पार्टी ने इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद को प्रत्याशी बनाया है।
उन्होने बताया कि सपा को पीस पार्टी और निषाद पार्टी का समर्थन प्राप्त है।

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने इस सीट से डॉक्टर सुरहिता करीम को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। उपचुनाव के लिये गत 13 फरवरी से नामांकन शुरू हो गया है। नांमाकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि 20 फरवरी है।

नामांकन पत्रों की जांच 21 फरवरी को की जायेगी तथा 23 फरवरी नाम वापस लिये जा सकेंगे। इस सीट के लिये मतदान आगामी 11 मार्च को होगा।

Full View

Tags:    

Similar News