प्रशांत भूषण ने माफी मांगने से किया इंकार
भारत के नामी वकीलों में शुमार प्रशांत भूषण के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही है...कोर्ट ने प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी मानते 24 अगस्त तक माफी मांगने के समय दिया था;
भारत के नामी वकीलों में शुमार प्रशांत भूषण के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही है...कोर्ट ने प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी मानते 24 अगस्त तक माफी मांगने के समय दिया था...आज माफी मांगने का आखिरी दिन था...लेकिन प्रशांत भूषण ने अपना निर्णय कर लिया है ... अब देखना होगा कि कोर्ट क्या रूख अपनाता है...सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी माना है ...इसके लिए उन्हे 6 महीने की सजा, जुर्माना या फिर दोनों हो सकते है...सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में माफी मांगने के लिए प्रशांत भूषण के पास आज आखिरी दिन था...कोर्ट ने भूषण को बिना शर्त 24 अगस्त तक माफी मांगने की मोहलत दी थी। बता दें कि जून 2020 में प्रशांत भूषण ने मुख्य न्यायाधीश पर अपने ट्वीट के जरिए टिप्पणी की थी और साथ ही कुछ अन्य न्यायाधीशों की भी आलोचना की थी। उनके ट्वीट के बाद कोर्ट ने उन्हें अवमानना का दोषी ठहराया और माफी मांगने की मोहलत दी थी । कोर्ट का कहना था कि भूषण के ट्वीट से कोर्ट की गरिमा को धक्की लगा है। आज माफी मांगने का आखिरी दिन था लेकिन प्रशांत भूषण ने बिना शर्त माफी मांगने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है उनके बयान सद्भावनापूर्ण थे और अगर वे माफी मांगेंगे तो ये उनकी अंतरात्मा और उस संस्थान की अवमानना होगी जिसमें वो सर्वोच्च विश्वास रखते हैं। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि प्रशांत भूषण अगर माफीनामा जमा करते हैं तो उस पर 25 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है। आपको बता दें कि पहले भी प्रशांत भूषण ने माफी मांगने से इंकार किया था और अपने बयान में कहा था कि
“मैं इस बात से दुखी हूं कि मेरी बात को समझा नहीं गया। मुझे मेरे बारे में की गई शिकायत की कॉपी भी उपलब्ध नहीं करवाई गई। मैं सजा पाने को लेकर चिंतित नहीं हूं। मैंने संवैधानिक जिम्मेदारियों के प्रति आगाह करने वाला ट्वीट कर नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाया है"अब प्रशांत भूषण ने माफी मांगने से इंकार कर दिया है तो देखना होगा कि कोर्ट आगे की कार्रवाई कैसे करेगा।