प्रणब मुखर्जी ने साक्षी और दीपा को पद्मश्री से सम्मानित किया

 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और जिमनास्ट दीपा करमाकर को गुरूवार यहां एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया;

Update: 2017-04-13 15:24 GMT

नयी दिल्ली।  रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और जिमनास्ट दीपा करमाकर को गुरूवार यहां एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को उनके योगदान के लिये पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इनमें खेल जगत से मुखर्जी ने महिला पहलवान साक्षी, जिमनास्ट दीपा, डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा और पैरालंपियन मरियप्पन थंगावेलू को पद्मश्री से नवाजा गया।

वर्ष 2016 ब्राजील के रियो डी जेनेरो में आयोजित ओलंपिक खेलों में महिला पहलवान साक्षी ने 58 किग्रा वजन वर्ग में देश को कांस्य पदक दिलाया था जो इन खेलों में भारत का पहला पदक भी था। साक्षी ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान और ओवरऑल चौथी महिला ओलंपिक पदक विजेता हैं। 
 

Tags:    

Similar News