पाकिस्तान वाले बयान पर प्रमोद कृष्णम का पीएम मोदी पर तंज

गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है तो दूसरी तरफ प्रमोद कृष्णम ने ट्वीटर के जरिये सवाल पूछते हुए पीएम मोदी को घेरा।;

Update: 2017-12-11 17:58 GMT

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है इसी राजीनीतिक खींचतान में पीएम मोदी ने मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान से कनेक्शन निकाला पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस नेताओं के एक समूह ने मणिशंकर अय्यर के आवास पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त के साथ बैठक की अय्यर के आवास पर हुई बैठक में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे।

कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाने के साथ पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व जनरल अरशद रफीक ने घोषणा की है कि वह कांग्रेस सांसद अहमद पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में समर्थन करेंगे। 

पीएम ने अपने बयान में कांग्रेस पर चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान से मदद लेने का आरोप लगाया था पीएम मोदी के इस बायन पर कांग्रेस तो हमलावर है ही अब पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी पीएम मोदी पर तंज कसा है उन्होंने ट्वीटर पर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के सारे "दुश्मन" मणिशंकर के घर "दिल्ली" में बैठक कर रहे थे,तो "चौकीदार" कहाँ था। सुना है,प्रधानमंत्री जी का "गला" बैठ गया, लगता है ये "कांग्रेस" की "साज़िश" हैराजनीति में "हार" जीत चलती रहती है,मगर देश के "प्रधानमंत्री" को इतना "रोना" अच्छा नहीं लगता। 

देश के सारे "दुश्मन" मणिशंकर के घर "दिल्ली" में बैठक कर रहे थे,तो "चौकीदार" कहाँ था.

— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) December 11, 2017

सुना है,प्रधानमंत्री जी का "गला" बैठ गया, लगता है ये "कांग्रेस" की "साज़िश" है.

— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) December 11, 2017

राजनीति में "हार" जीत चलती रहती है,मगर देश के "प्रधानमंत्री" को इतना "रोना" अच्छा नहीं लगता.

— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) December 9, 2017


 

 

 

Tags:    

Similar News