प्रज्ञान के छात्र ने सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के छात्र ने सीबीएसई की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर 19 वर्ग में 1500मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्षन के बल पर कांस्य पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोषन किया है;

Update: 2023-02-01 04:20 GMT

जेवर। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के छात्र ने सीबीएसई की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर 19 वर्ग में 1500मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्षन के बल पर कांस्य पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोषन किया है। मंगलवार को छात्र का विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया।

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की प्रधानाचार्या दीप्ति षर्मा ने बताया कि लारेंस एकेडमी गुलावठी बुलन्दषहर में आयोजित सीबीएसई की क्लस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र हेमंत कुमार ने श्रेष्ठ प्रदर्षन के दम पर अंडर19 वर्ग की 1500मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोषन किया है।

प्रतियोगिता में विधालय की पांच सदस्यीय टीम ने भाग लिया था। मंगलवार को विधालय में छात्र का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक हरीष षर्मा ने विजेता छात्र व कोच मीनाक्षी सिंह तथा गजेन्द्र यादव को बधाई दी।

Full View

Tags:    

Similar News