प्रज्ञा ठाकुर मौन व्रत पर, बयानों के लिए क्षमा मांगी

मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव के दौरान दिए गए विवादित बयानों के लिए आज क्षमा मांगी;

Update: 2019-05-20 18:10 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव के दौरान दिए गए विवादित बयानों के लिए आज क्षमा मांगी है, और उन्होंने मौन व्रत धारण कर लिया है।

साध्वी प्रज्ञा ने सोमवार को ट्वीट किया, "चुनावी प्रक्रियाओं के उपरान्त अब समय है चिंतन-मनन का। इस दौरान मेरे शब्दों से देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं और सार्वजनिक जीवन की मर्यादा के अंतर्गत प्रायश्चित हेतु 21 प्रहर के लिए मौन व कठोर तपस्यारत हो रही हूं। हरि: ऊं।"

ये बहुत अच्छा है कि #ExitPoll2019 के जरिये अभी से विपक्षियों को छोटे-छोटे धक्के मिल रहे हैं ताकि 23 मई के बड़े झटके को सहन करने में ज्यादा कष्ट न हो!

— Pragya Singh Thakur - Sadhvi (@HinduSannyasin) May 20, 2019


 

हर घर भगवा छायेगा,
राम राज्य फिर आयेगा,
एक ही नारा एक ही नाम,
जय श्री राम जय श्री राम।#ExitPoll2019 जय श्री राम !!

— Pragya Singh Thakur - Sadhvi (@HinduSannyasin) May 20, 2019


 

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रज्ञा ने महाराष्ट्र में आतंकवादियों की गोली से शहीद हुए एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे पर और बाबरी मस्जिद के ढाचे को ढहाए जाने पर विवादित बयान दिए थे। उसके बाद उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया। बाद में प्रज्ञा ने सभी बयानों के लिए माफी मांग ली। चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किए थे। एक मामले में थाने में प्रकरण भी दर्ज हुआ। उन्हें तीन दिनों तक चुनाव प्रचार करने से भी रोका गया था। 

Full View

Tags:    

Similar News