प्रद्युम्न हत्या: दस दिन बाद खुला रायन इंटरनेशनल स्कूल

दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की स्कूल में हत्या के बाद से बंद रायन इंटरनेशनल स्कूल दस दिन बाद आज खुल गया;

Update: 2017-09-18 10:55 GMT

गुरुग्राम। दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की स्कूल में हत्या के बाद से बंद रायन इंटरनेशनल स्कूल दस दिन बाद आज खुल गया। हरियाणा सरकार के तीन महीने तक स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के फैसले के बावजूद बच्चों को स्कूल छोड़ने आये अभिभावक सुरक्षा को लेकर खौफजदा नजर आये।

उनका कहना है कि अब बच्चों को लेकर चिंता बनी रहेगी। गौरतलब है कि प्रद्युम्न की गत आठ सितंबर को स्कूल के शौचालय में ही गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है।

सरकार ने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की घोषणा की है।
 

Tags:    

Similar News