प्रधान ने पटनायक से एनडीएचएम और आयुष्मान भारत लागू करने की अपील की

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से आयुष्मान भारत योजना और नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (एनडीएचएम) को राज्य में लागू करने की अपील की।

Update: 2020-09-12 16:10 GMT

भुवनेश्वर | केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से आयुष्मान भारत योजना और नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (एनडीएचएम) को राज्य में लागू करने की अपील की। मीडिया के लिए जारी एक पत्र में प्रधान ने कहा कि एनडीएचएम के लिए राज्य सरकार को पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा और इससे राज्य के नागरिकों को सस्ता और सुरक्षित हेल्थकेयर मिल सकेगा।

मंत्री ने कहा, "एनडीएचएम को अगर आयुष्मान भारत के साथ मिला दिया जाए तो यह राज्य के नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा क्योंकि इन दोनों योजनाओं में किसी भी राज्य की जनता के जीवन को बदलने की क्षमता है।"

 

Full View

Tags:    

Similar News