छिंदवाड़ा के उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना का हृदयाघात से निधन

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना का हृदयाघात से निधन हो गया।;

Update: 2019-01-12 12:46 GMT

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना का हृदयाघात से निधन हो गया।

सूत्रों के अनुसार  सक्सेना (65) आज सुबह सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में भाग लेने स्थानीय पुलिस ग्राउंड गये हुए थे। कार्यक्रम के दौरान सीने में अचानक दर्द होने पर वे एक वाहन में बैठकर जिला अस्पताल पहुंच गये, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। 

बताया गया है कि सक्सेना मध्य प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में 2001-2003 तक अध्यक्ष रहे थे।

Tags:    

Similar News