जी 20 शिखर सम्मेलन के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली प्रभात फेरी
जन शिक्षण संस्थान ने दनकौर में जी 20 शिखर सम्मेलन के प्रति लोगों को जागरूक करने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को क्षेत्र के मंडी श्यामनगर में प्रभात फेरी निकाली गई;
By : देशबन्धु
Update: 2023-06-02 07:12 GMT
दनकौर। जन शिक्षण संस्थान ने दनकौर में जी 20 शिखर सम्मेलन के प्रति लोगों को जागरूक करने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को क्षेत्र के मंडी श्यामनगर में प्रभात फेरी निकाली गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमला शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालक प्रबन्धक मौली जैकब द्वारा किया गया। संस्थान के निदेशक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य जी 20 शिक्षा बैठक में महिलाओं और युवाओं समेत आम लोगों की रुचि, जागरूकता और भागीदारी सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक वीरेन्द्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार, कलर्क राधेश्याम, नीरज शर्मा, अंजना शर्मा, कुमारी सोनिका समेत करीब 62 लोगों ने प्रतिभाग किया।