फिल्म 'साहो' में दिखाई देंगे प्रभास
फिल्म 'बाहुबली' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुके प्रभास जल्द ही एक और फिल्म 'साहो' में दिखाई देंगे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-24 18:19 GMT
मुंबई| फिल्म 'बाहुबली' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुके प्रभास जल्द ही एक और फिल्म 'साहो' में दिखाई देंगे। प्रभास फिल्म 'साहो' में एक अलग तरह की भूमिका होगी।
'साहो' एक एक्शन पैक फिल्म है, जिसकी शूटिंग राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की गई है। फिल्म के एक्शन सीन के लिए दुनियाभर के बड़े एक्शन कोरियोग्राफर की टीम की मदद ली गई है।
'साहो' को हिंदी, तमिल और तेलुगू में एक साथ शूट किया गया। फिल्म का निर्माण वम्सी और प्रमोद द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसका निर्देशन सुजीत कर रहे हैं। सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म को देश के बाहर और भीतर स्थानों पर फिल्माया जा रहा है। इस फिल्म का टीजर 28 अप्रैल को 'बाहुबली 2' रिलीज होने के मौके पर जारी होगा।